
रिपोर्टर- राजेन्द्र प्रजापति
तखतपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर टिकरीपारा निवासी महिला ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी बेटी को 03/03/2020 को बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसकी सहेली प्रिया ठाकुर ने आपचारी बालिका के साथ अपने स्कूटी में बैठाकर एवं रास्ते में उक्त आरोपी के साथ मिलकर बेलपान रोड किसी सुने मकान में ले गये जहां कोल्ड्रिंग में नशीले पदार्थ मिलाकर पिला दीये एवं कमरे में बंद कर डरा धमका कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती आपचारिक बालक ने बलात्कार किया एवं बाद में प्रिया ठाकुर ने उसे फिर से स्कूटी में बैठाकर घर छोड़ने आई तथा किसी को कुछ नहीं बताने के संबंध में धमकी दी जिससे डर कर पीड़िता ने घर में किसी को भी नहीं बताई कुछ महीने बाद पेट में दर्द होने से डॉक्टर से ईलाज कराने पर पीड़िता गर्भवती होने की बात पता चला। की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में उक्त अपराध धारा कायम कर रिपोर्ट की गंभीरता को संज्ञान में रखते हुए । पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल ने तखतपुर स्टाक की सहायता से अथक प्रयास कर दबिस देकर उक्त पाचो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 506, 342, 34 ,पास्को एकट 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।