
रिपोर्टर- गोविंद सिंगरौल
सरपंच ने कर दी पंच पति की पिटाई,थाने में मामला हुआ दर्ज।
तख़तपुर – सरपंच ने कर दी पंच पति की पिटाई।
तख़तपुर के ग्राम पंचायत पूरा में सरपंच ने अपने ही पंचायत के वार्ड 9 की पंच के पति की पिटाई कर दी।पंच पति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुत के ग्राम पंचायत पूरा के सतानंद साहू पिता स्वर्गीय पिक लाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत पुरा ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आज सुबह जब वह अपनी गाय को दैहान छोड़ने आया था और वहीं धूप सेक रहा था। उस समय गांव का सरपंच सत्येंद्र पोते आया और सतानंद साहू से गंदी गंदी गाली गलौज करते बहुत राजनीति करते हो कहते हुए डंडा लात से मारपीट किया उसके साथ उसका भाई गजेंद्र पोते उर्फ गज्जू भी बेल्ट से पिटाई किया। इससे प्रार्थी सतानंद साहू के कमर पीठ बाह में चोट आई है ।इसकी सूचना तखतपुर थाने आ कर दी। तखतपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
वही सरपंच सत्येंद्र पोर्ते का कहना है कि पंच प्रतिनिधि के द्वारा पूर्व में भी मुझसे जातिगत गाली गलौच किया जाता था ।इस पर उसे समझाइश दी गयी थी।आज भी उसने जाति को लेकर गाल8 गलौच किया तो उसे डांट कर समझाया गया है।मारपीट किये जाने की बात झूठ है।