
रिपोर्टर- गोविंद सिंगरौल
जिला अध्यक्ष सरपंच संघ बिलासपुर पहुंचे धरना स्थल, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के मांगो का किया समर्थन
तखतपुर – पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ का अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल अनवरत रूप में जारी हैं। आज हड़ताल के 21 वें दिन जनपद पंचायत के सामने धरना स्थल में श्री आदित्य उपाध्याय जी जिलाध्यक्ष बिलासपुर सरपंच संघ/ ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ तखतपुर, श्री देवा सिंगरौल सचिव ब्लॉक सरपंच संघ तखतपुर, श्री ईश्वर साहू जी कोषाध्यक्ष ब्लॉक सरपंच संघ तखतपुर श्री दिलीप जायसवाल सरपंच बेलगहना,श्री होरी लाल माथुर सरपंच पचबहरा, श्री रामेश्वर बघेल जी सरपंच चना- डोंगरी, श्री चंद्रप्रकाश मरावी सरपंच नगोई व और भी सम्माननीय सरपंचों के साथ पहुंचकर हड़ताल का समर्थन किया। श्री आदित्य उपाध्याय जी ने कहा कि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तीनों ही गांव के विकास की धुरी हैं । गांव के विकास के लिए इन तीनों का साथ आवश्यक है। शासन द्वारा इन तीनों का ही अनदेखा किया जाता हैं । सरपंच संघ सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के मांगो का समर्थन करता है। एवम् माननीय मुख्यमंत्री जी से आपके मांगो की पूर्ति हेतु अपील करते हैं। श्री देवा सिंगरौल सचिव ब्लॉक सरपंच संघ तखतपुर ने कहा कि 25 वर्षों से कार्यरत सचिवों का शासकीय करण नहीं किया जाना,दुर्भाग्य की बात है, शासन को जमीनी स्तर के इन समर्पित योद्धाओं का सम्मान करते हुए उनका हक तत्काल दी जानी चाहिए। इसके लिए सरपंच संघ तखतपुर हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगा। सरपंच संघ, करारोपन अधिकारी कर्मचारी संघ, मीडिया संघ इन सभी का भरपूर साथ मिलने से सचिव एवं रोजगार सहायक संघ में भारी उत्साह दिख रहा है और वे अपनी जायज मांग की पूर्ति हेतु आश्वस्त हैं।
धरना स्थल में ब्लॉक सचिव श्री कृष्ण कुमार कौशिक के साथ में ब्लॉक सचिव संघ के उपाध्यक्ष श्री मनमोहन साहब टंडन, कोषाध्यक्ष श्री सुखनंदन सिंगरौल,श्री टाइम लाल कौशिक, श्री बली राम नेताम, श्री ईश्वर सिंह क्षत्रिय, शिव कुमार कश्यप, अक्षय कुमार श्रीवास्, हेमन बंजारे,मुकेश कौशिक, परस राम मरावी, अयोध्या तिवारी, राजकुमार खूतियारे,, ध्रुव कुमार कश्यप, अनुज राम सिंगरौल,सतीश कुमार अनंत,हरनारायण कौशिक, शंकर लाल सिंगरौल, तुलसी ध्रुव, आत्मा राम मेहर, दिलीप कुमार पात्रे, अन्नू साहू, भारती राजपूत, चित्रलेखा कौशिक,मनिता कश्यप, सुलक्ष्णा दिवाकर, अमृता सिंह ठाकुर, निर्मला कश्यप, सावित्री साहू, संतोषी गढेवाल, संतोषी लहरें, साधना कश्यप,एवम् रोजगार सहायक संघ के साथी उपस्थित रहे