
उचित मूल्य दुकान में 33 नवीन कार्ड धारियों को नहीं मिला 2 माह का चावल ग्रामीणों में आक्रोश
निम्हा:- 
विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत तुरना की उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा 33 नवीन राशन कार्ड धारियों को 2 माह का राशन नहीं दिया गया है जिससे ग्रामीणों में उचित मूल्य दुकान संचालक के प्रति काफी आक्रोश है
गौरतलब यह है कि छत्तीसगढ़ शासन प्रत्येक परिवार को राशन उपलब्ध कराने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है लेकिन क्षेत्र के अधिकारी एवं संचालक के मिलीभगत से आए दिन ऐसी मामला सामने आती रहती है मगर विभाग के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से संचालक मनमानी करने में किसी प्रकार संकोच नहीं करते तथा इनकी हौसला बुलंद होती जा रही है|
जानकारी के अनुसार 33 नवीन कार्ड धारियों को नवंबर एवं दिसंबर का चावल दिया गया था जबकि जनवरी-फरवरी 2 माह का चावल संचालक के द्वारा नहीं दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी ने बताया कि यदि किसी ग्रामीण का राशन कार्ड 10 तारीख से पहले बनता है तो उसका आवंटन उसी माह में किया जाएगा और राशन वितरण अगले माह में किया जाएगा और यदि नवीन राशन 10 तारीख के बाद बनता है तो आवंटन अगले माह किया जाएगा और वितरण उसके और अगले माह किया जाएगा
नियमानुसार राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड माह के परंतु ग्राम पंचायत तुरना के राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड जारी हुए 4 माह बीत गया जिसमें नवंबर तथा दिसंबर का चावल दिया गया मगर जनवरी,फरवरी का आवंटन नहीं आने के कारण नहीं दिया गया|
इस संबंध में उचित मूल्य दुकान संचालक विजेश्वर प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि 2 माह जिस राशन राशन कार्ड धारियों को दिया गया है वह मैं अपने से दिया हूं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नवीन राशन कार्ड धारी को चावल नहीं मिला है इसके बावजूद उस कार्डधारी को राशन दुकान के द्वारा ऑनलाइन में दिया गया है ऐसा टेबलेट में शो हो रहा है इससे साफ पता चलता है कि उचित मूल्य दुकान के द्वारा फर्जी तरीके से राशन कार्ड धारियों को चावल दिया जा रहा है।
इस संबंध में क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक जेआर भगत ने बताया कि उचित मूल्य दुकान को हिसाब करने के लिए बोला गया है जितने राशन कार्ड धारी को चावल नहीं मिला है उनको दिया जाएगा,
राशन ना पाने वालों में कौशल्या पावली,गायत्री सिंह,कुसुम राजवाड़े,सीमा,सामंतीकुजुर सुरमिलो,सोनिका,अश्वनी अवंती,पार्वती राजवाड़े,बुध कुंवर,इंद्र कुवर,चांदमणि अगरिया,अंजू पैकरा,सरस्वती दास,ललिता पैकरा शिवकुमार,कलिस्ता सिंह पैकरा,बीफाई दास,सुषमा ओमनिया,हेमा पैकरा,रवीना,राजकुमार,अंजू राजवाड़े एवं दुर्गा आदि शामिल हैं।