
अन्तरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने महिला दिवस मनाया
बिलासपुर- अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने महिला दिवस मनाया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहर की एआईजी दीपमाला कश्यप थी उन्होंने अपने उदबोधन मे कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने में जितना योगदान स्वयं महिला का होता है देती उतना ही सहियोग उनके परिवार का होता है तब कही जाके समाज की एक ससक्त महिला का निर्माण होता है महिला विंग्स की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकारों और जिन जिन क्षेत्रों में महिलाएं जागरूक नही है उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला आज के इस कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्र में परचम लहराने वाली महिलाओं का अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने सम्मान किया जिसमे पत्रकारिता से नई दुनिया की मधु जी एवं हरिभूमि से तारणी शुक्ला जी
सौंदर्य क्षेत्र से डॉली साहूजी रोज ब्यूटी स्पा जांजगीर
समाज सेविका के रूप ,सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका मनीषा सिंह चौहान जी स्नेक कैचर के लिए रेखा खूंतलेजी सोशल अवेर्नेस के लिए सीमा वर्माजी ,खेलकूद के लिए शारदा जी एवं अन्य लोगो का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे मार्गदर्शक वर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेमसिंह प्रेमी एवं वेस्टर्न जोन प्रेसिडेंट अमित वी जोशी थे एवं कार्यक्रम में आई एच आर ओ ईस्टर्न जोन छत्तीसगढ़ तथा बिलासपुर के विभिन्न सदस्य-
स्टेट अध्यक्ष-श्री नीलेश गुप्ता
महिला वीन्ग की स्टेट अध्यक्षा-श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी
स्टेट उपाध्यक्ष-श्री शलभ चतुर्वेदी
स्टेट सहसचिव-श्री रितेश गुप्ता
बिलासपुर जिलाअध्यक्ष धनञ्जय चंद्रवंसी
बिलासपुर जिला सहसचिव-कु.पूजा श्रीवास्तव बिलासपुर जिला संयोजक-श्री नितिन नायडू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था