
महाशिवरात्रि पर गोस्वामी समाज ने किया सामूहिक रूद्राभिषेक
राजगोस्वामी
बिलासपुर – जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती” जी महाराज, पीठाधीश्वर बद्रीपीठ व शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य के पद पर, 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे 50 विशेष कार्यक्रम में, जगतगुरु शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि शिष्य “स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ” के पवित्र संरक्षण में, आज दिनांक 11 मार्च 2021 को, ” “श्री सपाद लक्षेश्वर धाम, ग्राम सलधा जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़,” जहाँ पर, सवा लाख शिवलिंग की स्थापना होना है
अंतरराष्ट्रीय जगतगुरू दसनाम गुसाईं गोस्वामी एकता अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र अयोध्या पुरी, भिलाई छत्तीसगढ़, अपनी पत्नी श्रीमती संध्या पुरी, पुत्र श्री प्रखर पुरी, श्रो राजेंद्र पुरी जी जिलाध्यक्ष पुर्व बेमेतरा, श्री मेहुल पुरी, श्री रौनक पुरी जी के साथ, सपरिवार, भेंट किया और उनके सानिध्यता में “स्वामी ज्योतिर्मया सरस्वती जी” के साथ में, सामाजिक समरसता, एकजुटता और सम्मान वृद्धि को बढ़ाने के उद्देश्य से सामुहिक रुद्राभिषेक किया