
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरीखुर्द में स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
रिपोर्टर- गोविंद सिंगरौल
तखतपुर – आज शासकिय पूर्व माध्यमिक शाला देवरीखुर्द में द्वितीय सत्र का प्रथम दिवस के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राजकीय गीत के साथ प्रारम्भ हुआ ABEO श्रीमती वर्षा शर्मा द्वारा पढ़ना लिखना अभियान का परिचय कराया गया जिसमें उन्होंने असाक्षऱ को साक्षर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है स्वम सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सालिक यादव ,सरपंच ग्राम पंचायत देवरीखुर्द श्री मणिशंकर सारथी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर. के. अंचल, जिला सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री चित्रलेखा भास्कर ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वर्षा शर्मा,
प्रधान पाठक एस के खांडेकर, संकुल समन्वयक श्री राजेश चौबे , एम पी कौशिक,डी पी पटेल, वल्लभ रजक, अनिल शर्मा, मनोरमा बर्मन, तखतपुर DRP श्री मिर्जा वसीम बेग, सतीश जायसवाल, गौरव भट्ट , अवनिश तिवारी मास्टर ट्रेनर श्री विजय श्रीवास, संदीप सही ठाकुर, सुष्मा रानी बंजारा, अमलेश पाली तथा ग्राम पंचायत काठा कोनी , कपसीया कला ,खरगहना, राजपुर, लाखासार पंचायत वार चयनित स्वयं सेवी शिक्षकों की गरिमामय उपस्थित थे।